मरकज मुस्लमान और हिंदुस्तान
प्रिय पाठक नमस्कार,
हिंदू +मुस्लिम= हिंदुस्तान 🇮🇳। अभी कुछ दिनों से सभी लोग बड़े ही पसोपेश में पड़े हैं पड़े हैं हैं कौन सही है,और कौन गलत। लोग इसका निर्णय खुद ही कर रहे हैं,परंतु हमें हर एक चीज की गहराई तक जानी चाहिए और उसे समझने की कोशिश करनी चाहिए। किसीके ऊपर भी इल्जाम लगाने से पहले हमें हर एक परिस्थिति को बहुत ही गौर से देखना और समझना चाहिए हो सकता है वास्तविक में जो हम देख रहे हैं उसके पीछे कुछ और ही रहस्य चल रहा हो। पिछले कई वर्षों से हम लोग एक ही समाज में साथ साथ रह रहे हैं फिर यह अचानक हमारे बीच में भेदभाव कैसे उत्पन्न हो गया। दिवाली हो दशहरा या ईद हो हो हम लोग साथ ही तो मनाते आए हैं, होली के रंगों में एक-दूसरे को पिछले कई सौ सालों से सराबोर करते हुए आ रहे हैं। आज हमारे भारतवर्ष में लगभग 20 करोड़ से ज्यादा मुसलमान है, और सभी बंधुत्व भाव से यहां रह रहे हैं जिससे किसी को कोई परेशानी नहीं है
https://rajeev1603.blogspot.com/p/free-online-classes-for-students.html
आप किसी भी न्यूज़ चैनल को देखेंगे तो हर तरफ तरफ सिर्फ और सिर्फ जमात की बातें हो रही हैं बातें हो रही हैं, वह क्या कर रहे हैं, क्या खा रहे हैं, कैसा व्यवहार है उनका बस यही सब बातें सुनने को मिल रही है। जैसा कि हम लोग जानते हैं की हमारे समाज का चौथा स्तंभ मीडिया को माना जाता है परंतु आजकल टीआरपी नामक कोई चीज है जिसके लिए वह कुछ भी बोल जाते हैं उन्हें यह बिल्कुल भी परवाह नहीं है, की इसका हमारे समाज पर इसका क्या असर पड़ेगा लोग हमारी दिखाई गई और सुनाई गई बातों का क्या-क्या अर्थ निकालेंगे। कोई एकाध न्यूज़ चैनल वाले तो अपनी गलती के लिए माफी भी मांग चुके हैं। वैसे अगर इन न्यूज़ चैनल वालों की माने तो हमारे यहां रह रहे भारतीय मुसलमान और तबलीगी जमात में काफी समानताएं बताई जा रही हैं बताई जा रही हैं वह ऐसा दिखला रहे हैं मानो पूरा का पूरा मुस्लिम समुदाय मुजरिम हो जो कि भारतीय मुस्लिम के साथ सरासर अन्याय है उनकी गलती इतनी सी है की वे खुलकर इसका विरोध नहीं जता रहे। हालांकि ऐसा नहीं है कि सारे मुस्लिम बंधु इसका विरोध नहीं कर रहे हैं कुछ है जो खुलकर सामने आ रहे हैं और कह रहे हैं की कुछ एक लोगों के कारन हमारी पूरी कॉम पर सवाल उठाया जाता है। आजकल लोग एक दूसरे को शक की निगाहों से देखने लगे हैं, हमारे बीच का भाईचारा और बंधुत्व मानो समाप्त होने वाला हो , लोग एक दूसरे के ऊपर टिप्पणियां करने लगे हैं और आरोप प्रत्यारोप करने का सिलसिला शुरू हो गया है। अभी कुछ वर्ष पहले की बात है कि हमारे यहां कुछ सुसाइड बॉम्बर्स बहुत जगह पर हमला किए और हमें भारी नुकसान भी पहुंचाया था पर इसका मतलब यह नहीं था कि हमारे देश के मुस्लिम भाई उसमें सम्मिलित।
https://thelogicalindian.com/amp/news/islamophobia-covid-19-coronavirus-fake-news-muslim-tablighi-jamaat-20543
बड़ी साधारण बातें जो हम लोगों को समझने की आवश्यकता है, आज का समय ऐसा है कि बाहर से कोई भी दुश्मन हमारे हिंदुस्तान को क्षतिग्रस्त नहीं कर सकता, परंतु वह निरंतर प्रयासरत है कि हमारा भारत टुकड़ों में बिखर जाय और इसका लाभ अंतरराष्ट्रीय बाजार को मिले। उन्हें सबसे अच्छा हथियार हमारे देश के भोले भाले जनसमुदाय ही लगे वह बाहर से कुछ कर नहीं पा रहे तो हमारे घर के भीतर ही घुसकर हम पर वार करना चाहते हैं जिससे कि हमारे आंतरिक शक्तियां कमजोर हो जाए। बड़ी ही गंभीर बात है, वे चाहते हैं कि हम हिंदू मुस्लिम आपस में लड़कर खुद को कमजोर बना ले ताकि वे अपना बाजार बड़ी आसानी से यहां फैला सकें। मुझे पूरा विश्वास है की इस मरकज और जमात के पीछे किसी बहुत बड़ी शक्तियों का हाथ है जो कि हमारे इस देश में दहशत का माहौल फैलाना चाह रहे हैं। अगर मैं कहूं कि इसके पीछे पाकिस्तान का हाथ है तो यह पाकिस्तान के साथ बेईमानी होगी क्योंकि वह भी हमारे ही जैसे इन जमातीयाे से जूझ रहा है, हमें इस बात पर गौर करना चाहिए कि हमारे यहां महामारी फैलने से किसे लाभ होगा।
यह समय हम सब भारतीयों के लिए काफी अहम है चाहे वह हिंदू हो मुस्लिम हो सिख या ईसाई हो सब को एकजुट होकर अपनी शक्ति दुनिया को दिखाने की जरूरत है। आपस में लड़ने और एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाने से अच्छा है कि हम अपने अपने घरों में बंद रहे जहां भी रहें सुरक्षित रहें स्वस्थ रहें और अपने देश को मजबूत बनाएं।
इस महामारी के दौरान आप सब लोगों से मेरी विनती है आप लोग सामाजिक दूरी बनाए रखे समय समय पर हाथ धोते रहें, जितना कम हो बाहर निकले, खुद सुरक्षित रहें,घरवालों को सुरक्षित रखें और पड़ोसियों को सुरक्षित रखें तभी हमारा देश सुरक्षित रहेगा।
।। धन्यवाद।।
https://onlineupdate4india.blogspot.com/2020/04/irfan-khan-passed-away-at-age-of-53sad.html
I would like to say that this (words) comment is only good for pages, today whatever is being seen its fact,
ReplyDeleteWe are being forced to see all these things so that we could believe on that.
Delete